फर्रुखाबाद में वीआईपी पिज़्ज़ा हाउस में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से लाखों का नुकसान
आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पिज़्ज़ा हाउस से उठती ऊंची-ऊंची लपटें और घना धुआं देखकर आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई।
फर्रुखाबाद से वरूण दूबे की रिपोर्ट —
फर्रुखाबाद / जनमत न्यूज। फर्रुखाबाद शहर के रेलवे रोड स्थित वीआईपी पिज़्ज़ा हाउस में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के अंदर रखा फर्नीचर, बिजली के उपकरण, किचन का सामान और अन्य सामग्री जलकर पूरी तरह राख हो गई। इस हादसे में पिज़्ज़ा हाउस को लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पिज़्ज़ा हाउस से उठती ऊंची-ऊंची लपटें और घना धुआं देखकर आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों ने बाल्टी, पाइप और अन्य उपलब्ध संसाधनों से प्रयास किए, लेकिन आग की भयावहता के आगे ये प्रयास नाकाफी साबित हुए।
आग की लपटें बढ़ती देख आसपास के दुकानदारों ने एहतियातन अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं। रेलवे रोड पर कुछ समय के लिए यातायात और गतिविधियां प्रभावित रहीं। लोगों को आशंका थी कि यदि आग और फैलती तो पास की दुकानों और प्रतिष्ठानों को भी भारी नुकसान हो सकता था।
इस दौरान समीप स्थित एक बैंक में आग फैलने की आशंका के चलते बैंक मैनेजर और कर्मचारियों को बुलाकर बैंक को खुलवाया गया। जांच के बाद बैंक परिसर में आग नहीं पाई गई, हालांकि वहां धुएं का गुबार भर गया था, जिससे कुछ देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।
फिलहाल आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को ही आग लगने की मुख्य वजह माना जा रहा है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Janmat News 
