पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 7वीं पुण्यतिथि पर बलरामपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए भावुक

मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। उन्होंने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और संस्मरण साझा करते हुए कहा कि “अटल जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 7वीं पुण्यतिथि पर बलरामपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए भावुक
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर के एमएलके पीजी कॉलेज में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 7वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेत्री अंजली मिश्रा द्वारा किया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। उन्होंने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और संस्मरण साझा करते हुए कहा कि “अटल जी भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे। आने वाली पीढ़ियां उनसे सदैव प्रेरणा लेती रहेंगी।” उनकी बातों को सुनकर सभा का माहौल भावुक हो गया।

विशिष्ट अतिथि भाजपा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र ने अटल जी की कविताओं का पाठ कर उन्हें नमन किया और उनके राजनीतिक संघर्ष एवं शुचिता को स्मरण किया।

सभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक पल्टूराम ने अटल जी को युवाओं का प्रेरणास्त्रोत बताया और कहा कि “अटल जी भारतीय राजनीति में सुचिता के प्रतिमान हैं। ऐसा प्रधानमंत्री न पहले था और न भविष्य में होगा।”

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पांडेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह ‘गुड्डू’, जन्मेजय सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी, आद्या सिंह ‘पिंकी’, झूमा सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सिंह पिंकू, शंकर दयाल पांडे, डीपी सिंह बैस, बृजेंद्र तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह, समीर शुक्ला, अतुल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभा में अटल जी के व्यक्तित्व, उनकी कविताओं, राजनीतिक विचारों और राष्ट्रहित में किए गए उनके योगदान को याद किया गया।