रायबरेली में अलग — अलग दो भीषण सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, कई घायल
क्षेत्र में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था, भारी वाहनों की आवाजाही, ओवरस्पीडिंग और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में बीती रात हुए दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। पहला हादसा थाना डलमऊ क्षेत्र में हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सवार दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोगों के पहुंचने तक सड़क पर हृदयविदारक दृश्य बन चुका था।
उधर, दूसरा बड़ा हादसा थाना मिल एरिया के राही क्षेत्र में सामने आया, जहां बोलेरो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की तीव्रता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर दूर-दूर तक मलबा बिखर गया।
दोनों घटनाओं में घायल व्यक्तियों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसों की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने दुर्घटनाओं के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था, भारी वाहनों की आवाजाही, ओवरस्पीडिंग और निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर सख्त निगरानी और दुर्घटना स्थलों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाने की मांग की है।

Janmat News 
