जालौन में बेतवा नदी में नहाते समय डूबी दो सगी बहनें, एक बची, दूसरी की तलाश जारी

जिले के आटा थाना क्षेत्र के दादरी गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया, जब बेतवा नदी में नहाते समय दो सगी बहनें डूब गईं।

जालौन में बेतवा नदी में नहाते समय डूबी दो सगी बहनें, एक बची, दूसरी की तलाश जारी
REPORTED BY - VISHNU PANDAY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

जालौन/जनमत न्यूज। जिले के आटा थाना क्षेत्र के दादरी गांव में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया, जब बेतवा नदी में नहाते समय दो सगी बहनें डूब गईं। ग्रामीणों की तत्परता से एक बच्ची को समय रहते बचा लिया गया, लेकिन दूसरी 9 वर्षीय बच्ची नदी के तेज बहाव में बह गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने गोताखोरों की मदद से नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बेतवा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण राहत एवं बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। बावजूद इसके प्रशासन की ओर से बच्ची की तलाश तेज़ी से की जा रही है।