कन्नौज में चोरी की बेलगाम रफ्तार, पुलिस का इकबाल खत्म?

कभी अपनी खुशबू के लिए मशहूर कन्नौज में अब चोरी की वारदातें आम हो गई हैं। चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं रहा।

कन्नौज में चोरी की बेलगाम रफ्तार, पुलिस का इकबाल खत्म?
REPORTED BY - ASHWNI PATHAK, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कन्नौज/जनमत न्यूज। कभी अपनी खुशबू के लिए मशहूर कन्नौज में अब चोरी की वारदातें आम हो गई हैं। चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं रहा। बीती रात सदर कोतवाली क्षेत्र के देवीन टोला मोहल्ले में जो हुआ, उसने लोगों के दिल में दहशत बैठा दी।

देवीन टोला निवासी एक परिवार किसी विवाह समारोह में शामिल होने गया था। इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बना लिया। मुख्य दरवाजे के ताले तोड़े और घर के अंदर घुस गए। चोर इत्मीनान से अलमारी के लॉक तोड़ते रहे, सामान खंगालते रहे और लाखों रुपये की नकदी और जेवरात समेटकर फरार हो गए।

रात को जब परिवार घर लौटा तो अंदर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। अलमारी का दरवाजा उखड़ा पड़ा था। कपड़े, दस्तावेज और बर्तन इधर-उधर बिखरे थे। अलमारी में रखे जेवर और नगदी गायब थी।

पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, मौका मुआयना किया और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। पर हर बार की तरह पुलिस ने “जांच का भरोसा” देकर खानापूर्ति कर दी।

गौरतलब है कि हाल ही में तिर्वा और गुरसहायगंज क्षेत्र में भी इस तरह की चोरियां हो चुकी हैं। इन मामलों में भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी। न कोई गिरफ्तारी हुई, न ही कोई चोरी का सामान बरामद हुआ। इससे चोरों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं।

पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने मीडिया से कहा— “पुलिस सिर्फ आश्वासन देती है, कार्रवाई कुछ नहीं होती। अब तो हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ रही है। अगर पुलिस का यही रवैया रहा, तो चोर कभी भी कहीं भी घुस जाएंगे।”

वारदात के बाद मोहल्ले के लोग काफी आक्रोशित नजर आए। लोगों का कहना है कि पुलिस रात में गश्त तक नहीं करती। अपराधी खुलेआम घूमते हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है। कन्नौज में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने आमजन को असुरक्षित कर दिया है। हर वारदात के बाद वही सवाल उठता है— “आखिर कब जागेगी कन्नौज पुलिस? कब थमेगी चोरी की ये बेलगाम रफ्तार?”

सदर कोतवाली पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। चोरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। मोहल्ले में रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।