कार्बन क्रेडिट योजना से गोरखपुर मंडल के किसानों की आमदनी बढ़ी, पर्यावरण संरक्षण में भी निभा रहे भूमिका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर मंडल में इस योजना को तेजी से लागू किया गया है। इसके पहले चरण में मंडल के 67 किसानों को कुल 4,40,000 रुपये की धनराशि का लाभ मिलने जा रहा है।

कार्बन क्रेडिट योजना से गोरखपुर मंडल के किसानों की आमदनी बढ़ी, पर्यावरण संरक्षण में भी निभा रहे भूमिका
REPORTED BY - AJEET SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

गोरखपुर/जनमत न्यूज। धरती की हरियाली बढ़ाने और कार्बन उत्सर्जन घटाने के उद्देश्य से लागू की गई कार्बन क्रेडिट स्कीम किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखपुर मंडल में इस योजना को तेजी से लागू किया गया है। इसके पहले चरण में मंडल के 67 किसानों को कुल 4,40,000 रुपये की धनराशि का लाभ मिलने जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2070 तक भारत को कार्बन शून्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में प्रदेश सरकार ने कार्बन फाइनेंस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दी है। योजना के तहत किसानों को तेजी से बढ़ने वाले पौधों का रोपण करने पर प्रति कार्बन क्रेडिट 6 अमेरिकी डॉलर (लगभग 250–350 रुपये प्रति पौधा) की आमदनी दी जाएगी। यह आय पौधों की बिक्री से प्राप्त रकम के अतिरिक्त होगी।

कार्यान्वयन में द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (टेरी) सहयोग कर रहा है। पौधों की वृद्धि के सर्वेक्षण के बाद किसानों के खातों में सीधा ऑनलाइन भुगतान किया जा रहा है।

मंडल के किसानों में इस योजना को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। सहजनवा के किसान योगेंद्र नाथ मिश्र को 10,000 रुपये का लाभ मिलने वाला है। उनके पुत्र ने बताया कि यह योजना पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आय बढ़ाने का भी जरिया बन रही है। देवरिया के पथरदेवा के जयराम राय और कुशीनगर के पडरौना के ओमप्रकाश सिंह ने भी योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे रहेंगे और उनकी देखभाल के लिए सरकार से पैसा भी मिलेगा। योजना से किसानों को आर्थिक संबल के साथ पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में मदद मिल रही है। सरकार का मानना है कि इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।