संभल में अर्धनिर्मित दुकानों में मिला घायल अवस्था में शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है

संभल में अर्धनिर्मित दुकानों में मिला घायल अवस्था में शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

संभल से रामब्रेस यादव की रिपोर्ट —

संभल/जनमत न्यूज। जनपद संभल में उस समय सनसनी फैल गई, जब बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कस्बा इलाके में अर्धनिर्मित पड़ी दुकानों के अंदर एक व्यक्ति का शव घायल अवस्था में मिला। शव की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर राहगीरों व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

सूचना मिलने पर बहजोई कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। घायल अवस्था में शव मिलने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मृतक कौन है और किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।