पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, पर्स लूटकांड में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार

जनपद रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ गौतमन का पुरवा के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुई।

पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल, पर्स लूटकांड में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद रायबरेली के डलमऊ थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ गौतमन का पुरवा के पास वाहन चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश दीपक त्रिपाठी गोली लगने से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मौके से पुलिस ने दो अन्य बदमाश अनुराग उर्फ कन्हैया त्रिपाठी और राकेश यादव को भी गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी 7 जुलाई को डलमऊ के घूरवारा क्षेत्र में एक महिला का पर्स छीनने की घटना में शामिल थे। घटना के बाद से ही पुलिस को उनकी तलाश थी।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है और मामले की आगे जांच की जा रही है।