उर्वशी रौतेला का मंदिर दावा: क्या है सच
Urvashi Rautela’s ‘Urvashi Temple’ Claim Sparks Controversy:

Bollywood News:बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर एक ऐसा दावा किया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। अभिनेत्री ने कहा कि उत्तराखंड में उनका एक मंदिर है और अब वह साउथ इंडिया में भी एक नया मंदिर बनवाने की इच्छा रखती हैं। सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत करते हुए उर्वशी ने कहा कि उत्तराखंड में उनका एक मंदिर है, जो बद्रीनाथ मंदिर के पास स्थित है। उन्होंने बताया, "अगर कोई बद्रीनाथ मंदिर जाता है, तो उसी के ठीक पास 'उर्वशी मंदिर' है।"
जब होस्ट सिद्धार्थ कन्नन ने पूछा कि क्या लोग उनका आशीर्वाद लेने के लिए ‘उर्वशी मंदिर’ जाते हैं, तो उन्होंने मजाक करते हुए जवाब दिया, "अब अगर मंदिर है तो लोग वही करेंगे।" जब उनसे पूछा गया कि क्या लोग उनसे आशीर्वाद मांगते हैं, तो उर्वशी ने हंसते हुए कहा, "ऐसे चिल्ला-चिल्ला कर कौन बोलता है।" उर्वशी ने यह भी बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र भी उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं और उन्हें 'दमदमामाई' के नाम से पुकारते हैं।
इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में बहुत गंभीर हूं। यह सच है और इस पर कई न्यूज आर्टिकल्स भी हैं, जिन्हें आप पढ़ सकते हैं।" अब हमने इस बारे में जांच की और पाया कि बद्रीनाथ धाम में सच में एक 'उर्वशी देवी मंदिर' मौजूद है, लेकिन इसका अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से कोई संबंध नहीं है। यह मंदिर दिव्य अप्सरा उर्वशी देवी को समर्पित है, जो पौराणिक कथाओं में भगवान नारायण की तपस्या के समय प्रकट हुई थीं।
'उर्वशी देवी मंदिर' बद्रीकाश्रम में स्थित है, जो उर्वशी पर्वत, नीलकंठ पर्वत और नारायण पर्वत के सामने है। यह स्थान उस स्थल के करीब है, जहां उर्वशी देवी भगवान नारायण की जांघों से प्रकट हुई थीं। अलकनंदा नदी के किनारे स्थित यह शांत और पवित्र मंदिर श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था का केंद्र बन चुका है। हालांकि यह मंदिर बद्रीनाथ धाम जितना प्रसिद्ध नहीं है, लेकिन इसे जानने वाले यात्री इसे श्रद्धा से देखते हैं।
तो, उर्वशी रौतेला द्वारा किया गया दावा दरअसल एक पौराणिक मंदिर से जुड़ा हुआ है, जिसका अभिनेत्री से कोई संबंध नहीं है।