अथिया शेट्टी ने बेटी इवारा के साथ पहला मदर्स डे मनाया

बॉलीवुड की अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के परिवार में 24 मार्च को एक नन्ही परी आई है। कपल ने सोशल मीडिया पर यह खुशी साझा करते हुए अपनी बेटी का नाम ‘इवारा’ बताया...

अथिया शेट्टी ने बेटी इवारा के साथ पहला मदर्स डे मनाया
Published By: Satish Kashyap

FILMY NEWS: बॉलीवुड की अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के परिवार में 24 मार्च को एक नन्ही परी आई है। कपल ने सोशल मीडिया पर यह खुशी साझा करते हुए अपनी बेटी का नाम ‘इवारा’ बताया। अथिया ने हाल ही में अपना पहला मदर्स डे मनाया, जिसे उनके पिता सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी और पोती की एक प्यारी तस्वीर के साथ सेलिब्रेट किया। तस्वीर में अथिया अपनी बेटी को गोद में लेकर नजर आ रही हैं।

सुनील शेट्टी ने बेटी की डिलीवरी के अनुभव को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि आजकल ज्यादातर महिलाएं आराम के लिए सिजेरियन डिलीवरी करवाना पसंद करती हैं, लेकिन अथिया ने नॉर्मल डिलीवरी का फैसला किया। अस्पताल के डॉक्टर और नर्सेज़ ने भी उनकी इस हिम्मत की खूब तारीफ की। सुनील ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की ताकत देखकर गर्व होता है।

‘केसरी’ के मशहूर अभिनेता सुनील शेट्टी ने एक पिता के तौर पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि अथिया इस जिम्मेदारी को इतनी मजबूती से निभाएगी। उन्होंने कहा कि अथिया ने पूरे प्रॉसेस को बेहद मजबूती और धैर्य से पूरा किया। सुनील ने अपनी पत्नी माना शेट्टी का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने मां से वही ताकत और हिम्मत पाई है। उन्होंने कहा कि अथिया एक शानदार मां है, जिसने कभी भी थकावट या चिंता जाहिर नहीं की।

सुनील ने बताया कि अथिया ने मातृत्व को बहुत ही सहजता से अपनाया, जैसे मछली पानी में रहती है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले वे सोचते थे कि बेटी मां बनकर कैसे निभाएगी, लेकिन उसने सभी उम्मीदों से बढ़कर काम किया। सुनील ने कहा कि वह हमेशा माना को बताते रहते हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर कितना गर्व है, क्योंकि उसने इस नई जिम्मेदारी को बेहद प्यार और समर्पण के साथ स्वीकार किया है।