Bigg Boss 19: अकेले पड़ते ही बसीर अली ने खेला मास्टर स्ट्रोक, वोट पाने के लिए चली चाल
Bigg Boss 19 Update: बसीर अली का गेम कमजोर पड़ने के बाद उन्होंने वोट और सपोर्ट पाने के लिए नेहल चुडासमा से फिर दोस्ती की कोशिश की। अमाल और जीशान से रिश्ता टूटने के बाद बसीर का नया मास्टर प्लान फैंस के बीच चर्चा में है।

मनोरंजन/जनमत न्यूज़:- टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस समय हर दिन समीकरण बदल रहे हैं। शो में सुबह जो दोस्त होते हैं, वही शाम तक दुश्मन बन जाते हैं। मजबूरी में कंटेस्टेंट्स अपने विरोधियों को भी दोस्त बना लेते हैं। अब ऐसा ही कुछ बसीर अली के साथ हो रहा है।
बसीर अली का गेम पिछले कुछ दिनों से फीका पड़ा हुआ था। कैप्टेंसी खत्म होने के बाद वो सुस्त दिखाई दे रहे थे। घर में उनका सबसे मजबूत कनेक्शन अमाल मलिक और जीशान कादरी के साथ था, लेकिन शहबाज बदेशा के आने के बाद ये दोस्ती भी टूट गई।
नॉमिनेशन टास्क ने इस बात पर मुहर लगा दी। बसीर को बचाने के लिए किसी ने भी वोट नहीं दिया। जीशान ने तान्या और शहबाज को बचाया, जबकि अमाल ने नीलम और जीशान को। ऐसे में बसीर पूरी तरह अकेले पड़ गए।
अकेले पड़ने के बाद बसीर अली काफी मायूस नजर आए। लेकिन फिर उन्होंने गेम बदलने का मास्टर स्ट्रोक खेला। उन्होंने वही कदम उठाया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।
बसीर और नेहल चुडासमा के बीच हाल ही में जमकर लड़ाई हुई थी। वीकेंड का वार पर बसीर ने नेहल को सबके सामने अपमानित भी किया था। इसके बाद नेहल ने फरहाना भट्ट का साथ पकड़ लिया था। लेकिन अब वोट बटोरने के लिए बसीर फिर से नेहल के पास पहुंचे और दोस्ती का हाथ बढ़ाया।
बसीर ने नेहल से कहा कि उनकी लड़ाई का फायदा बाकी कंटेस्टेंट उठा रहे हैं। इससे साफ हो गया कि बसीर फिर से वोट और सपोर्ट हासिल करने के लिए नेहल से नजदीकियां बढ़ाना चाहते हैं।
अगर बसीर नेहल के साथ हाथ मिलाते हैं, तो उन्हें फरहाना का सपोर्ट भी मिल सकता है। अमाल और जीशान पर भरोसा टूटने के बाद बसीर का नया प्लान यही है कि वो नेहल के साथ आकर फिर से गेम में अपनी पकड़ मजबूत करें।