दिल्ली में VI ने शुरू की 5G सेवा, जल्द ही बाकी सर्किलों में भी विस्तार
VI starts 5G service in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में वोडाफोन-आइडिया (VI) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम कंपनी ने 15 मई से दिल्ली में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है......

Tech News: देश की राजधानी दिल्ली में वोडाफोन-आइडिया (VI) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम कंपनी ने 15 मई से दिल्ली में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है। इससे पहले VI ने मुंबई में 5G नेटवर्क की शुरुआत की थी, जिसके बाद यह सेवा चंडीगढ़ और पटना जैसे शहरों तक पहुंची। दिल्ली में 5G कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए VI ने नेटवर्क उपकरण निर्माता कंपनी एरिक्सन के साथ साझेदारी की है।
वोडा-आइडिया ने जानकारी दी है कि वह अगस्त तक उन सभी 17 सर्कलों में 5G सेवा शुरू कर देगी, जहां उसके पास स्पेक्ट्रम उपलब्ध है। कंपनी ने यह भी बताया कि 299 रुपये से शुरू होने वाले प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। हालांकि, इस अनलिमिटेड डेटा की एक सीमा तय होगी, जिसके बाद इंटरनेट की स्पीड घट सकती है।
VI का 5G नेटवर्क नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) तकनीक पर आधारित है, जिससे यदि यूजर 5G कवरेज क्षेत्र से बाहर चला जाता है, तो उसका फोन अपने आप 4G नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है।
5G सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों के पास 5G-सपोर्टेड स्मार्टफोन होना जरूरी है। ऐसे यूजर्स को सिम बदलने की जरूरत नहीं है, लेकिन किसी भी तकनीकी परेशानी की स्थिति में वे नजदीकी VI स्टोर से 5G इनेबल्ड सिम ले सकते हैं।
हालांकि कंपनी को हाल के महीनों में ग्राहकों की कमी का सामना करना पड़ा है। ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च में 5.41 लाख से अधिक ग्राहकों ने वोडा-आइडिया का साथ छोड़ दिया। अब कंपनी के कुल वायरलेस यूजर्स की संख्या करीब 20.53 करोड़ रह गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही बेंगलुरु और मैसूर सहित अन्य शहरों में भी 5G सेवाएं शुरू करने जा रही है।