DoT ने नए स्कैम से सतर्क रहने की दी चेतावनी, फाइल्स डाउनलोड से बचें

Whatsapp Scam: डॉट (DoT) ने यूजर्स को एक नए प्रकार के स्कैम से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। दूरसंचार नियामक ने लोगों को WhatsApp, Telegram जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स से फोटो, वीडियो आदि डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी है।

DoT ने नए स्कैम से सतर्क रहने की दी चेतावनी, फाइल्स डाउनलोड से बचें
Published By: Satish Kashyap

Tech News: डॉट (DoT) ने यूजर्स को एक नए प्रकार के स्कैम से सतर्क रहने की चेतावनी दी है। दूरसंचार नियामक ने लोगों को WhatsApp, Telegram जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स से फोटो, वीडियो आदि डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी है। हैकर्स इन दिनों इन फाइल्स के जरिए यूजर्स के फोन में खतरनाक मालवेयर यानी वायरस भेज रहे हैं, जो उनके बैंक अकाउंट की जानकारी चुरा सकता है। दूरसंचार विभाग ने इस प्रकार के स्कैम से बचने के लिए कुछ उपाय भी बताए हैं।

आजकल स्मार्टफोन यूजर्स की जरूरत बन चुका है। लोग फोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने के लिए नहीं करते, बल्कि इसके जरिए UPI ट्रांजैक्शंस और बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच भी प्राप्त करते हैं। ऐसे में यदि किसी ने आपके फोन का एक्सेस हासिल कर लिया तो आपके बैंक अकाउंट में सेंध लग सकती है। स्कैमर्स हमेशा नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश में लगे रहते हैं। इस प्रकार के स्कैम को "Steganography" कहा जाता है।

दूरसंचार विभाग ने अपनेआधिकारिक X हैंडल पर इस नए फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कैमर्स WhatsApp, Telegram, Facebook Messenger, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आपको किसी इन्वाइट या ऑफर के नाम पर फोटो और वीडियो भेजते हैं। यूजर्स इन ऑफर्स या इनवाइट्स को देखकर उन फाइल्स को डाउनलोड कर लेते हैं, और इस दौरान स्कैमर्स फोन में खतरनाक वायरस इंजेक्ट कर देते हैं, जिससे फोन का पूरा नियंत्रण हैकर्स के पास चला जाता है।

कई बार यूजर्स को यह भी नहीं पता चलता और उनके फोन में WhatsApp, Instagram जैसे ऐप्स के जरिए फोटो और वीडियो अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं। ऐसे में यूजर्स को इन ऐप्स की सेटिंग्स में जाकर ऑटोमेटिक डाउनलोड को बंद कर देना चाहिए। इससे दो फायदे होंगे – एक तो फोन का डेटा जल्दी खत्म नहीं होगा और दूसरा, इस प्रकार के स्कैम से बचाव भी संभव होगा।

दूरसंचार विभाग ने यूजर्स को सलाह दी है कि किसी भी अनजान नंबर से आई फोटो, ऑडियो और वीडियो को डाउनलोड न करें। इस तरह के मीडिया फाइल्स के साथ स्कैमर्स एक लिंक भी भेजते हैं। कई बार यूजर्स बिना सोचे-समझे उस लिंक को खोल लेते हैं, जिससे हैकर्स को उनके फोन का एक्सेस मिल जाता है।