सड़क किनारे युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप
जनपद के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के तेरवा गांव के पास सड़क किनारे युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

हरदोई/जनमत। जनपद के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के तेरवा गांव के पास सड़क किनारे युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 की सूचना पर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना पर सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे। इस संबंध में सीओ ने कहा कि शव के पास ही बाइक भी पड़ी मिली है। इससे प्रथम दृष्ट्या मामला एक्सीडेंट का प्रतीत हो रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।