अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ा जनसैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान एवं लक्खी मेले के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में स्नान कर पुण्य अर्जन किया और भगवान विष्णु की आराधना की।
बुलंदशहर/जनमत न्यूज। छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान एवं लक्खी मेले के अवसर पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में स्नान कर पुण्य अर्जन किया और भगवान विष्णु की आराधना की।
सुबह से ही अनूपशहर के सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरे मेला क्षेत्र में पुलिस बल की व्यापक तैनाती रही और हर घाट पर वेरिकेटिंग लगाई गई ताकि कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में न जाए।
पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे गहरे पानी में उतरने से बचें। इसके लिए संकेतक बोर्ड और चेतावनी पट्ट भी लगाए गए। इसके साथ ही नावों और गोताखोरों के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही थी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने मेला परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेले में हर तरह की दुकानों, खाने-पीने के स्टॉल और खिलौनों की रौनक देखने को मिली। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए झूले, चरखियां और बच्चों के खेल उपकरण लगाए गए। हालांकि कुछ स्थानों पर झूले बंद पड़े दिखाई दिए जिससे झूला संचालक मायूस नजर आए। संपूर्ण मेला क्षेत्र में भक्तिभाव, उल्लास और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Janmat News 
