गिरवी रखी जमीन को छुड़ा न पाने से दु:खी किसान ने की आत्महत्या

थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भैलोनी सूबा में गिरवी रखी हुई जमीन को न उठा पाने के कारण दुखी होकर किसान ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

गिरवी रखी जमीन को छुड़ा न पाने से दु:खी किसान ने की आत्महत्या

ललितपुर/जनमत। थाना बार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भैलोनी सूबा में गिरवी रखी हुई जमीन को न उठा पाने के कारण दुखी होकर किसान ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। 
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भैलोनी सूबा निवासी 55 वर्षीय श्रीराम पुत्र निर्भन ने मंगलवार की देर शाम अपने ही घर दीवाल में लगी खूंटी पर साड़ी का फंदा लगाकर उस समय आत्महत्या कर लीं, जब उसके परिजन खेत पर कृषि संबंधी कार्य के लिए गए हुए थे। इस दौरान रात में उसकी पुत्रबधु ममता घर आई, तो उसने अपने ससुर को फंदे पर लटकते देखा, तो उसकी होश उड़ गये। जिसके बाद उसने चिल्ला कर आसपास के लोगों को बुलाया और घटना की सूचना अपने परिजनों को दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया तथा जांच में जुट गई है। परिजनों की मानें तो उन्होंने बताया गया है कि मृतक की जमीन गांव में ही रहने वाले एक ग्रामीण के पास एक साल पहले से करीब 60,000 रुपयों में गिरवी रखी हुई थी, जिसे उठापाना सम्भव नहीं हो रहा था। जमीन उठाने को लेकर वह हमेशा परेशान रहता था और इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली है।

REPORTED BY - SURYAKANT SHARMA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR