वॉर-2 टीज़र रिलीज़: ऋतिक-एनटीआर का धमाकेदार एक्शन धमाल!"

बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के मेगास्टार जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर-2 का टीज़र मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया है...

वॉर-2 टीज़र रिलीज़: ऋतिक-एनटीआर का धमाकेदार एक्शन धमाल!"
Published By: Satish Kashyap

Filmy News: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के मेगास्टार जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर-2 का टीज़र मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया है। वीडियो में दिखाए गए दमदार एक्शन सीन और थ्रिलिंग फाइट सीक्वेंस दर्शकों की उत्सुकता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा रहे हैं। जहां ऋतिक एक बार फिर अपने मस्कुलर और इंटेंस अवतार में दिख रहे हैं, वहीं जूनियर एनटीआर इस फिल्म के ज़रिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं।

टीज़र की बात करें तो इसमें टाइगर-3 के क्लाइमेक्स में दिखाई गई ऋतिक की झलक को आगे बढ़ाया गया है। तेज रफ्तार ट्रेन पर स्टंट्स, फाइटर जेट्स में उड़ान, बर्फीले इलाकों में मारधाड़ और ज़ोरदार धमाकों के दृश्य फिल्म को एक विजुअल ट्रीट बनाते हैं। यह भी साफ दिख रहा है कि जूनियर एनटीआर ने अपने किरदार के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया है। वहीं, ऋतिक को एक दृश्य में भेड़िए के साथ चलते देख फैंस का जोश आसमान पर पहुंच गया है।

टीज़र में संवादों की संख्या सीमित रखी गई है, जिससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ट्रेलर में कई सरप्राइज़ छिपे होंगे। कियारा आडवाणी की भी एक झलक टीज़र में नज़र आती है, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है। ऋतिक, एनटीआर और कई ट्रेड एनालिस्ट्स ने टीज़र को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किया है। एक यूज़र ने लिखा, "सोचा नहीं था कि टीज़र इतना पावरफुल होगा, ये तो नेक्स्ट लेवल है!"

मेकर्स ने फिल्म के साथ इसके पोस्टर्स को भी विभिन्न भाषाओं में जारी किया है और बताया है कि वॉर-2 इस साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इससे यह साफ है कि फैंस को अपने चहेते सितारों को बड़े पर्दे पर देखने के लिए अब ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के साथ कैसे जुड़ती है और इसकी कहानी दर्शकों को कितनी प्रभावित करती है।