नेपोटिज़्म पर बोले करण जौहर: 'आलिया को नेपो किड कहने वाला है सबसे बड़ा मूर्ख
कंगना रनौत पहले भी करण जौहर को "नेपोटिज़्म का राजा" कह चुकी हैं और उन पर फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों का पक्ष लेने का आरोप लगता रहा है।

FILMY NEWS:कंगना रनौत पहले भी करण जौहर को "नेपोटिज़्म का राजा" कह चुकी हैं और उन पर फिल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी लोगों का पक्ष लेने का आरोप लगता रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में करण ने इस विषय पर दोबारा अपनी बात रखी। उन्होंने आलिया भट्ट का बचाव करते हुए कहा कि जो भी उन्हें 'नेपो किड' कहता है, वह बहुत बड़ी गलतफहमी में है।
करण जौहर 'गलाट्टा इंडिया' को दिए इंटरव्यू में बात कर रहे थे। उनसे पूछा गया कि क्या धर्मा टैलेंट एजेंसी में सिर्फ स्टार किड्स को ही मौका दिया जाता है। इस पर करण ने सफाई दी कि ऐसा बिल्कुल नहीं है और कोई भी उनके टैलेंट रोस्टर को देखकर खुद जान सकता है।
जब बातचीत आलिया भट्ट पर आई तो करण ने जोर देते हुए कहा, "क्या आपने 'हाईवे', 'उड़ता पंजाब', 'राज़ी' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्में देखी हैं? उसकी फिल्मोग्राफी खुद बोलती है। अगर इसके बाद भी आप उसे नेपो किड कहते हैं, तो आप इस ग्रह के सबसे मूर्ख व्यक्ति हैं, और किसी की भी मदद से आपको समझाया नहीं जा सकता।"
गौरतलब है कि करण और आलिया के बीच गहरा भावनात्मक रिश्ता है। करण जौहर अक्सर आलिया को अपनी बेटी समान मानते हैं और उन्हें 'गॉड चाइल्ड' कहते हैं। आलिया की पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के जरिए उन्होंने ही आलिया को लॉन्च किया था।
पिछले सीजन में जब 'कॉफी विद करण' का प्रसारण हुआ था, तब करण को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा। लोगों का मानना था कि वे आलिया के प्रति पक्षपाती रहते हैं और बाकी कलाकारों के मुकाबले उन्हें ज्यादा प्राथमिकता देते हैं।