भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी के एक खतरनाक नेटवर्क का किया पर्दाफाश
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी के एक खतरनाक नेटवर्क का पर्दाफाश कर सनसनी फैला दिया है।

दिल्ली/जनमत न्यूज। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी के एक खतरनाक नेटवर्क का पर्दाफाश कर सनसनी फैला दिया है। ऑपरेशन सिंदूर में देश की जासूसी करने वालें भारत के गद्दारों की पूरी लिस्ट जान लीजिए।
बतादें कि जासूसी का रोमांच अब केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि यह एक पेशेवर धंधा बनते जा रहा है। भारत के खुफिया एजेंसी ने हाल ही में एक सनसनीखेज कार्रवाई करते हुए हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से 11 पाकिस्तानी जासूसों को धर दबोचा है। यह सब पहलगाम में आतंकी हमले के बाद शुरू हुआ। जब भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जासूसी के एक खतरनाक नेटवर्क का पर्दाफाश किया। इन जासूसों में एक ट्रैवल व्लॉगर से लेकर सुरक्षा गार्ड और ऐप डेवलपर तक शामिल हैं, जो सोशल मीडिया, हनीट्रैप और पैसे के लालच में फंसकर देश की संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को लीक कर रहे थे।
खुफिया एजेंसी की इस कार्रवाई से न केवल जासूसी के नए-नए तरीके उजागर हुआ है। बल्कि यह भी दिखा कि कैसे सोशल मीडिया जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल खतरनाक मंसूबों के लिए हो रहा है। हरियाणा के हिसार की ज्योति मल्होत्रा जैसी ट्रैवल व्लॉगर से लेकर पंजाब के मलेरकोटला के युवाओं तक, ये जासूस हनीट्रैप, मैसेजिंग ऐप्स और व्यक्तिगत यात्राओं के जाल में फंसाए गए।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह जासूसी नेटवर्क विशेष रूप से 20-30 आयु वर्ग के युवाओं को निशाना बनाता था, जो सोशल मीडिया पर सक्रिय थे। इनमें से कई लोग अनजाने में जाल में फंस गए, जबकि कुछ को पैसे और अन्य प्रलोभनों ने लालच में डाला। उदाहरण के लिए, ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर एक फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए हनीट्रैप में फंसाया गया, जिसके बाद वह संवेदनशील जानकारी साझा करने लगीं। इसी तरह, पंजाब के मलेरकोटला से गिरफ्तार छह लोगों का समूह स्थानीय स्तर पर छोटे-मोटे काम करता था, लेकिन उन्हें सीमा पार से मिलने वाले निर्देशों के आधार पर सैन्य ठिकानों की तस्वीरें और जानकारी भेजने के लिए प्रेरित किया गया।
भारत में गिरफ्तार किये गये पाकिस्तानी जासूसों की लिस्ट इस प्रकार है—
ज्योति मल्होत्रा, हिसार, हरियाणा
नोमान इलाही, पानीपत, हरियाणा
देवेंद्र सिंह ढिल्लन, कैथल, हरियाणा
मोहम्मद मुर्तजा अली, जालांधर, पंजाब
शहजाद, मुरादाबाद, यूपी
सुखप्रीत सिंह, गुरदासपुर, पंजाब
करनबीर सिंह, गुरदासपुर, पंजाब
यामीन मोहम्मद, मलेरकोटला, पंजाब
ग़ज़ाला खातून, मलेरकोटला, पंजाब
तरीफ, नूंह, हरियाणा
मोहम्मद अरमान, नूंह, हरियाणा