‘हेरा फेरी 3’ विवाद: ‘बाबू भैया’ के फिल्म छोड़ने पर अक्षय कुमार की कंपनी ने भेजा नोटिस, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

‘हेरा फेरी 3’ विवाद: ‘बाबू भैया’ के फिल्म छोड़ने पर अक्षय कुमार की कंपनी ने भेजा नोटिस, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

मुंबई/जनमत:- बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरीकी तीसरी किस्त को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। अभिनेता परेश रावल, जो 'बाबू भैया' के अपने मशहूर किरदार के लिए जाने जाते हैं, ने अचानक हेरा फेरी 3’ से किनारा कर लिया है। इस फैसले के बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्सने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।

11 लाख की पेमेंट और कानूनी जटिलता

फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, प्रोडक्शन कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि परेश रावल को फिल्म में शामिल होने के लिए पहले ही ₹11 लाख का आंशिक भुगतान किया जा चुका था। इसके बावजूद, अचानक फिल्म छोड़ना उन्हें कानूनी दायरे में ले सकता है।

प्रोडक्शन हाउस का प्रतिनिधित्व कर रहीं वकील पूजा तिडके ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "यह सिर्फ एक अभिनेता के फिल्म छोड़ने का मामला नहीं है। इस फैसले से फ्रेंचाइजी और उससे जुड़े कलाकारों की प्रतिष्ठा को गहरा नुकसान पहुंचा है। इससे कास्ट, क्रू और लॉजिस्टिक सहित कई स्तरों पर निवेश प्रभावित हुआ है।"

ट्रेलर की शूटिंग हो चुकी थी, अनुबंध भी था

वकील पूजा तिडके ने बताया कि परेश रावल न केवल प्रोजेक्ट से जुड़े थे, बल्कि उन्होंने फिल्म के ट्रेलर और कुछ दृश्यों की शूटिंग भी पूरी कर ली थी। उन्होंने कहा "हमने ट्रेलर के लिए अनुबंध किए थे और करीब 3 से 3.5 मिनट का फुटेज भी शूट हो चुका है। लेकिन कुछ दिन पहले परेश जी की ओर से एक नोटिस मिला कि वह अब फिल्म से नहीं जुड़ना चाहते। यह पूरे प्रोजेक्ट के लिए एक झटका था।"

7 दिन में जवाब देने की मोहलत

अक्षय कुमार की कंपनी ने परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजते हुए 7 दिन के भीतर जवाब देने की समयसीमा तय की है। पूजा तिडके ने उम्मीद जताई कि मामला बातचीत से सुलझ सकता है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कानूनी प्रक्रिया के लिए वे पूरी तरह तैयार हैं।

प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही है हेरा फेरी 3’

गौरतलब है कि 'हेरा फेरी 3' का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की क्लासिक तिकड़ी एक बार फिर साथ आने वाली थी। लेकिन परेश रावल के अचानक प्रोजेक्ट से बाहर होने से फिल्म की भविष्य की राह मुश्किलों भरी लग रही है।