ऑपरेशन सिंदूर’ पर कंगना रनौत और बॉलीवुड सितारों ने दिखाया समर्थन, पीएम मोदी की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सराहना करते हुए अपना समर्थन जताया है। कंगना ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "उन्होंने कहा था मोदी को बता दो, और मोदी ने इनको बता दिया। #ऑपरेशनसिंदूर"।

Kangana Comment On Operation Sindoor:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर सराहना करते हुए अपना समर्थन जताया है। कंगना ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, "उन्होंने कहा था मोदी को बता दो, और मोदी ने इनको बता दिया। #ऑपरेशनसिंदूर"।
इसके साथ ही कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में सेना द्वारा साझा किया गया एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "जो हमारी रक्षा करते हैं, भगवान उनकी रक्षा करें। मैं अपनी सेना की सफलता और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं।"
इन पोस्ट्स के बाद कंगना ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा शेयर किया गया एक ग्राफिक भी री-पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ संदेश लिखा था — "पहचान करो, ढूंढो और दंडित करो।"
कंगना के अलावा अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया और लिखा, "जय हिंद, जय महाकाल।" अभिनेता सुनील शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी बात रखते हुए कहा, "आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। जीरो टॉलरेंस। पूरा न्याय जरूरी है।"
वहीं अभिनेता वेट्टैयान ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "लड़ाई शुरू हो चुकी है... मिशन की पूर्ति तक कोई विराम नहीं! पूरा देश आपके साथ है @PMOIndia @HMOIndia #ऑपरेशनसिंदूर, जय हिंद।"