औरैया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सख्त कार्रवाई, एनएच-19 पर विशेष चेकिंग अभियान में चार वाहन सीज

एनएच-19 इटावा–कानपुर रोड पर एआरटीओ एनसी शर्मा ने टीआई देवेंद्र कुमार एवं प्रवर्तन टीम के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

औरैया में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सख्त कार्रवाई, एनएच-19 पर विशेष चेकिंग अभियान में चार वाहन सीज
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

औरैया से अरूण बाजपेयी की रिपोर्ट —

औरैया/जनमत न्यूज़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जनपद औरैया में लगातार तीसरे दिन परिवहन विभाग द्वारा सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की गई। एनएच-19 इटावा–कानपुर रोड पर एआरटीओ एनसी शर्मा ने टीआई देवेंद्र कुमार एवं प्रवर्तन टीम के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई।

चेकिंग के दौरान ओवरहैंग के मामलों में दो वाहन और ओवरलोडिंग के एक मामले में एक वाहन को पकड़ा गया। इसके अलावा पांच वर्षों से बकाया टैक्स होने और बिना वैध दस्तावेजों के संचालित हो रही एक जेसीबी मशीन को भी कार्रवाई के तहत बंद कर दिया गया।

प्रवर्तन टीम द्वारा पकड़े गए सभी चारों वाहनों को कोतवाली औरैया क्षेत्र की देवकली चौकी में निरुद्ध किया गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, इन मामलों में कुल एक लाख 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

एआरटीओ एनसी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यह अभियान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें, वैध दस्तावेज साथ रखें और ओवरलोडिंग व ओवरहैंग जैसी खतरनाक प्रवृत्तियों से बचें।

परिवहन विभाग की इस सख्त कार्रवाई से नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम नागरिकों ने सड़क सुरक्षा को लेकर की जा रही कार्रवाई की सराहना की है।