कन्नौज में मंदिर पर पथराव से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस

कुछ अज्ञात युवकों ने मंदिर परिसर के पास से गुजरते समय पत्थर फेंके और मौके से भाग निकले। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह घटना कैद हो गई है। पुलिस फुटेज की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

कन्नौज में मंदिर पर पथराव से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
REPORTED BY - ASHWANI PATHAK, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कन्नौज/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित जनता मंदिर पर पथराव की घटना से शुक्रवार को तनाव का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ अज्ञात युवकों ने मंदिर परिसर के पास से गुजरते समय पत्थर फेंके और मौके से भाग निकले। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह घटना कैद हो गई है। पुलिस फुटेज की जांच कर रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

घटना के बाद क्षेत्र में अफवाहें न फैलें, इसके लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है।