प्रतापगढ़ में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
महोत्सव का उद्देश्य गांव-गली की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और ग्रामीण क्षेत्रों से उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के तहत कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल जैसे पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें स्थानीय युवाओं को भाग लेने का अवसर मिलेगा।
प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। प्रतापगढ़ के जिला स्टेडियम में शनिवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधि और सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
महोत्सव का उद्देश्य गांव-गली की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और ग्रामीण क्षेत्रों से उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है। कार्यक्रम के तहत कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल जैसे पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें स्थानीय युवाओं को भाग लेने का अवसर मिलेगा।
मीडिया से बातचीत में सांसद अमरपाल मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सांसद खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने कहा, “हमारा संकल्प है कि प्रतापगढ़ की खेल प्रतिभाएं भी राजधानी ही नहीं, बल्कि देशभर में नाम रोशन करें।”
सांसद मौर्य ने इस अवसर पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे विश्व कप में ऐतिहासिक जीत पर भी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कभी भारत खेलों में पिछड़ा माना जाता था, लेकिन आज भारत की बेटियां विश्व पटल पर देश का गौरव बढ़ा रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को ओलंपिक में अग्रणी राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, और सांसद खेल महोत्सव जैसी पहलें उसी दिशा में एक सशक्त कदम हैं।

Janmat News 
