"वेंकटेश अय्यर की बजाय आखिर क्यों रहाणे को IPL 2025 के लिए कप्तान बनाया, सामने आई बड़ी वजह"

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 18वें सीजन के लिए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने नए कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणे को चुना है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जब केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, तो सभी उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें ही कप्तान बनाया जाएगा।

"वेंकटेश अय्यर की बजाय आखिर क्यों रहाणे को IPL 2025 के लिए कप्तान बनाया, सामने आई बड़ी वजह"

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 18वें सीजन के लिए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने नए कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणे को चुना है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जब केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, तो सभी उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें ही कप्तान बनाया जाएगा। लेकिन जब फ्रेंचाइजी ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया, तो यह कदम सभी के लिए हैरान करने वाला था। अब, इस फैसले पर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया है कि आखिर क्यों उन्होंने रहाणे को कप्तान बनाने का निर्णय लिया।

वेंकी मैसूर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा कि आईपीएल एक बड़ा टूर्नामेंट है और वेंकटेश अय्यर हमारे प्रमुख मैच विनर खिलाड़ियों में से एक हैं। हालांकि, वह अभी भी युवा खिलाड़ी हैं और आईपीएल जैसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हमें ऐसे कप्तान की आवश्यकता थी, जो शांत और सामंजस्यपूर्ण तरीके से टीम को संभाल सके, और इसके लिए अजिंक्य रहाणे सबसे उपयुक्त विकल्प थे। हम नहीं चाहते थे कि वेंकटेश पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त दबाव आए।

अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने के फैसले पर वेंकी मैसूर ने कहा कि रहाणे ने आईपीएल के पहले सीजन से खेलते हुए कप्तानी का अनुभव भी प्राप्त किया है। उनके पास आईपीएल में 185 मैचों का अनुभव है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी उन्होंने 200 मैच खेले हैं, जिससे उनका अनुभव टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने इस फैसले के बारे में कहा कि यह फैसला सभी को चौंकाने वाला नहीं होना चाहिए। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना पहला मैच आगामी सीजन में 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।

Published By: Satish Kashyap