गावस्कर का बड़ा फैसला: कांबली को मिलेगी हर महीने आर्थिक सहायता
Gavaskar big decision:पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे विनोद कांबली की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

Sport News (जनमत ):पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आर्थिक तंगी से जूझ रहे विनोद कांबली की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। गावस्कर की ओर से संचालित CHAMPS फाउंडेशन अब कांबली को हर महीने 30,000 रुपये की वित्तीय सहायता देगा। इसके अलावा उनके वार्षिक चिकित्सा खर्च के लिए भी 30,000 रुपये अलग से प्रदान किए जाएंगे।
CHAMPS फाउंडेशन की स्थापना 1999 में उन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की सहायता के लिए की गई थी, जो जीवन के किसी मोड़ पर आर्थिक या स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फाउंडेशन की ओर से कांबली को यह मासिक सहायता 1 अप्रैल 2025 से मिलनी शुरू हो चुकी है। यह आर्थिक मदद जीवनभर के लिए तय की गई है, यानी जब तक कांबली जीवित रहेंगे, उन्हें यह सहयोग मिलता रहेगा।
गौरतलब है कि 11 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर कांबली और गावस्कर की मुलाकात हुई थी। इस इवेंट के दौरान कांबली भावुक होकर गावस्कर के पैर छूते हुए नजर आए थे। उसी मुलाकात ने गावस्कर को कांबली की स्थिति को और करीब से समझने का मौका दिया।
पिछले साल दिसंबर में विनोद कांबली की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जब उन्हें यूरिन इंफेक्शन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। उसी दौरान गावस्कर ने उनकी मेडिकल स्थिति और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मदद करने का मन बनाया।
इस फैसले के तहत कांबली, सलीम दुर्रानी के बाद दूसरे ऐसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें CHAMPS फाउंडेशन से स्थायी सहायता मिल रही है। यह कदम एक बार फिर साबित करता है कि क्रिकेट की दुनिया में अपने पुराने खिलाड़ियों को सम्मान और सहयोग देना भारतीय क्रिकेट की परंपरा का हिस्सा है।