'हर महिला के खाते में 14 जनवरी को आएंगे 30 हजार', तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान – चुनाव प्रचार थमने से पहले दिया वादा
बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: सरकार बनते ही 14 जनवरी को महिलाओं के खाते में ₹30,000 डालेंगे। किसानों, शिक्षकों व कर्मियों के लिए भी वादे।
बिहार/जनमत न्यूज़:- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार थमने से ठीक पहले महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनते ही “माई-बहिन मान योजना” लागू की जाएगी, जिसके तहत 14 जनवरी, मकर संक्रांति के दिन सभी माताओं और बहनों के बैंक खाते में ₹30,000 की राशि भेजी जाएगी।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार जनता बदलाव चाहती है और पुरानी सरकार से अब ऊब चुकी है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिवर्तन का प्रतीक है। साथ ही यह भी कहा कि जीविका दीदियों के साथ हुए शोषण खत्म कर उन्हें स्थायी किया जाएगा और उनका मानदेय ₹30,000 तक किया जाएगा।
कर्मचारियों और किसानों के लिए भी की घोषणाएं
तेजस्वी यादव ने अन्य वादों का भी ऐलान किया, जिसमें शामिल हैं:
-
पुलिसकर्मियों, शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग गृह जनपद से 70 किमी के दायरे में की जाएगी।
-
किसानों को धान पर ₹300 प्रति क्विंटल और गेहूं पर ₹400 प्रति क्विंटल बोनस मिलेगा।
-
सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।
-
पैक्स (PACS) प्रतिनिधियों को जनप्रतिनिधि का दर्जा मिलेगा और प्रबंधकों को मानदेय देने पर विचार किया जाएगा।
-
जीविका दीदियों के लिए दो हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता और पांच लाख रुपये का बीमा भी कराया जाएगा।
-
पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।
तेजस्वी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि अब तक किसी वादे को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी न खुद काम करती है, और न दूसरों को करने देती है।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा। इसके लिए प्रचार 4 नवंबर की शाम 5 बजे थम जाएगा। ऐसे में तेजस्वी का यह ऐलान चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक संदेश माना जा रहा है।

Janmat News 
