रुझानों में बिहार में फिर नीतीश सरकार, महागठबंधन बुरी तरह पिछड़ा; लालू के बेटे पीछे

रुझानों में बिहार में फिर नीतीश सरकार, महागठबंधन बुरी तरह पिछड़ा; लालू के बेटे पीछे
Published By- Diwaker Mishra

पटना/जनमत न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बंपर वोटिंग के बाद आज परिणाम सामने आएंगे, जिससे साफ हो जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बनने जा रही है। इसको लेकर वोटों की गिनती जारी है। बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी दल या गठबंधन के पास 122 सीटें होना जरूरी है।

शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को भारी बढ़त मिलती नज़र आ रही है. 243 सीटों में NDA को 162 पर बढ़त नज़र आ रही है जबकि महागठबंधन 77 सीटों पर आगे है.

9:55 बजे तक चुनाव आयोग की रिपोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रुझान दिख रहे हैं। आयोग के अनुसार, सुबह 9:55 बजे तक भाजपा 51, जेडीयू 48, राजद 25, लोजपा 13, कांग्रेस 7, हम 3 और वीआईपी, AIMIM, माकपा, माले एक सीट पर आगे चल रही है। अभी तक कुल 154 सीटों पर रुझान सामने आए हैं।

कौन आगे कौन पीछे?

दानापुर से बीजेपी के प्रत्याशी रामकृपाल यादव पीछे चल रहे हैं। सिवान से बीजेपी के मंगल पांडेय पीछे चल रहे हैं। महुआ से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पीछे चल रहे हैं। मोकामा से राजद की वीणा देवी पीछे चल रही हैं।

अस्थावां से जनसुराज की कैंडिडेट लता सिंह पीछे चल रही हैं। लता सिंह आरसीपी सिंह की बेटी हैं। चनपटिया से मनीष कश्यप पीछे चल रहे हैं। हालांकि, अभी ये शुरुआती रुझान हैं। लखीसराय से विजय सिन्हा भी पीछे चल रहे हैं।