प्रतीका की जगह शेफाली वर्मा... टेंशन या गेमचेंजर? टीम इंडिया सेमीफाइनल से पहले उलझन में
महिला विश्व कप 2025 सेमीफाइनल में प्रतीका की जगह शेफाली वर्मा की एंट्री। क्या टीम इंडिया के लिए ये बदलाव बनेगा टेंशन या गेमचेंजर?
स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- महिला विश्व कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल आज (गुरुवार) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा और यह डे-नाइट फॉर्मेट में होगा। जहां एक ओर दक्षिण अफ्रीका पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं आज की जंग यह तय करेगी कि कौन उसकी प्रतिद्वंदी होगी।
टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि रेगुलर ओपनर प्रतीका रावल चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से बाहर हो गई हैं। उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या शेफाली स्मृति मंधाना के साथ ओपनिंग करेंगी? शेफाली टूर्नामेंट के बीच में आई हैं, लेकिन उनका अनुभव और पावर हिटिंग टीम के लिए बड़ा प्लस हो सकता है।
भारत के पास दो विकल्प हैं — शेफाली वर्मा को प्रतीका की सीधी जगह शामिल कर पुराना ओपनिंग कॉम्बिनेशन बनाए रखना।
अमनजोत कौर को मौका देना, जो बांग्लादेश के खिलाफ 26 अक्टूबर को ओपनिंग कर चुकी हैं और ऑलराउंडर विकल्प भी हैं।
अगर अमनजोत खेलती हैं, तो हरलीन देओल की जगह खतरे में पड़ सकती है। हरलीन ने हालिया पारियों में 63.2 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जो मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है।
इसके अलावा, यदि सेमीफाइनल में बारिश के कारण ओवर घटते हैं, तो टीम को ऑलराउंडर कॉम्बिनेशन ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
स्मृति मंधाना भारत की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। उनके पिछले पांच वनडे स्कोर — 105, 58, 117, 125 और 80 रन — ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाते हैं।
शेफाली के साथ उनकी जोड़ी में हमेशा दम रहा है —मंधाना का औसत: 51.83, स्ट्राइक रेट: 85.55 जबकि प्रतीका रावल के साथ मंधाना का औसत 62.65 और स्ट्राइक रेट 108.75 रहा। यानी शेफाली की वापसी के साथ मंधाना का रोल फिर एंकर जैसा हो सकता है।
सेमीफाइनल से तीन दिन पहले सूरत में घरेलू क्रिकेट खेल रही शेफाली वर्मा ने कहा - “मैं अच्छी फॉर्म में हूं। नॉकआउट मैच मेरे लिए नए नहीं हैं। बस शांत रहना है और खुद पर भरोसा रखना है। मैं पूरी कोशिश करूंगी कि टीम को जीत दिलाऊं — 200% दूंगी।” उनकी पॉजिटिव एनर्जी और आक्रामक अंदाज भारत को ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ शुरुआती बढ़त दिला सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, एन श्री चरणी, रेणुका सिंह।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11:
एलिसा हीली (कप्तान एवं विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, बेथ मूनी, एशली गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिन्यू, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट।
साउथ अफ्रीका पहले ही इंग्लैंड को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है। अब निगाहें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत पर हैं। क्या शेफाली वर्मा का आगमन टीम इंडिया के लिए गेमचेंजर साबित होगा या यह बदलाव टीम की स्थिरता को हिला देगा — जवाब आज शाम को मिलेगा।

Janmat News 
