मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में: हार्दिक ने बुमराह-सैंटनर को बताया 'लक्जरी', सूर्या का अर्धशतक चमका

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से करारी शिकस्त देकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है...

मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में: हार्दिक ने बुमराह-सैंटनर को बताया 'लक्जरी', सूर्या का अर्धशतक चमका
Published By: Satish Kashyap

Sports News: पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से करारी शिकस्त देकर इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है। इस बड़ी जीत के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की।


सूर्यकुमार और गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 73 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए। उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल दिखाया, दोनों ने तीन-तीन विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

मैच के बाद जब पांड्या से पूछा गया कि क्या बुमराह और सैंटनर का टीम में होना 'लक्जरी' है, तो उन्होंने तुरंत जवाब दिया, "बिल्कुल। मैं जब चाहूं उन्हें गेंदबाजी के लिए लगा सकता हूं। वे इतने नियंत्रण और 'परफेक्शन' से अपना काम करते हैं, जिससे मेरा काम आसान हो जाता है।"


हार्दिक ने की नमन धीर की तारीफ

हार्दिक ने टीम के स्कोरिंग पर बात करते हुए कहा, "हमने शुरू में सोचा था कि 180 रन का स्कोर अच्छा होगा। लेकिन अब लग रहा है कि 160 रन तक पहुंचना बहुत अच्छा होता। लेकिन जिस तरह से नमन धीर और सूर्यकुमार ने पारी खत्म की, खासकर नमन ने जिस तरह से मुश्किल ट्रैक पर आकर हिट किया, वह शानदार था।"


दिल्ली कैपिटल्स की निराशा

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के कार्यवाहक कप्तान फाफ डुप्लेसी ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, "हम मैदान में बेहतरीन थे, खिलाड़ियों ने शानदार जज्बा दिखाया। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी के लिए यह आसान पिच नहीं थी। हमने आखिरी दो ओवरों में मैच गंवा दिया और उन्हें लगभग 50 रन दे दिए।"