पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

जनपद के एट कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
REPORTED BY - VISHNU PANDAY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

जालौन/जनमत न्यूज। जनपद के एट कोतवाली पुलिस ने ट्रक चालक की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त XUV कार, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

मामला 19 जुलाई का है, जब झांसी के रहने वाले ट्रक चालक धर्मेंद्र राजपूत की पांच आरोपियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। झांसी में हुए सीटी स्कैन और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद धर्मेंद्र के सिर में बुलेट मिली थी, जिससे हत्या की पुष्टि हुई।

पुलिस जांच में सामने आया कि डिपर और हॉर्न देने पर ट्रक चालक द्वारा रास्ता न देने से नाराज होकर आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया, वहीं फरार दो आरोपियों की तलाश जारी है।