मुठभेड़ में सोनू शर्मा हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो के पैरों में लगी गोली
वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बुलंदशहर/जनमत न्यूज। चोला थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में सोनू शर्मा हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी — हरिकिशन और उसका भाई सुभाष — पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरा आरोपी रिंकू पुलिस की घेराबंदी में दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार, वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रुकवाने का प्रयास किया गया, लेकिन कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने मौके से एक कार, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी 11 अक्टूबर को सोनू शर्मा की हत्या में शामिल थे। बताया जा रहा है कि हत्या का कारण रुपये के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद था। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Janmat News 
