अयोध्या जिला जेल से दो कैदी फरार, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप

फरार कैदियों की पहचान गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज अग्रहरी निवासी अमेठी तथा शेर अली निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय हो गया तथा कैदियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।

अयोध्या जिला जेल से दो कैदी फरार, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या से आजम खान की रिपोर्ट —

अयोध्या/जनमत न्यूज। अयोध्या जिला जेल से दो कैदियों के फरार होने की घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फरार कैदियों की पहचान गोलू अग्रहरि उर्फ सूरज अग्रहरी निवासी अमेठी तथा शेर अली निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस विभाग सक्रिय हो गया तथा कैदियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों कैदी तन्हाई बैरक में निरुद्ध थे। मौका पाकर उन्होंने बैरक को क्षतिग्रस्त किया और उसके बाद जेल की बाउंड्री वॉल कूदकर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही जेल प्रशासन ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू की गई।

बताया गया है कि फरार कैदियों में से एक हत्या के प्रयास के मामले में निरुद्ध था, जबकि दूसरा बलात्कार के आरोप में जिला जेल में बंद था। दोनों के फरार होने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। साथ ही जेल से फरार होने की परिस्थितियों की जांच भी की जा रही है, ताकि लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।