बलरामपुर में सड़क पर निकला विशालकाय अजगर, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।

बलरामपुर में सड़क पर निकला विशालकाय अजगर, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुलरिहा मजरा उल्लहिया से शिवपुर महंत मार्ग पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक सड़क पर एक विशालकाय अजगर निकल आया। अचानक बीच सड़क पर रेंगते अजगर को देखकर राहगीर सहम गए और मार्ग पर कई घंटों तक यातायात ठप हो गया।

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों पप्पू मिश्र, पुल्लू, गुलाब मिश्र, रामदेव, शुभम आदि ने बताया कि अचानक सड़क पर अजगर को देखकर लोग सन्न रह गए और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उग्रसेन निषाद ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।

वन दरोगा केसरी प्रसाद ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 8 फुट थी जिसे रेस्क्यू कर सुरक्षित रूप से गुमड़ी जंगल में छोड़ दिया गया है।