कोतवाली पर ‘शनि का साया’ मानकर कराया गया सुंदरकांड पाठ

शाहाबाद कोतवाली में बीते एक सप्ताह से लगातार नकारात्मक घटनाओं के चलते पुलिसकर्मी सकते में हैं। दो निरीक्षकों के निलंबन और पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद इसे ‘शनि का साया’ और खराब नक्षत्रों का प्रभाव माना जाने लगा।

कोतवाली पर ‘शनि का साया’ मानकर कराया गया सुंदरकांड पाठ
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

निलंबन और एफआईआर से सकते में पुलिसकर्मी, हवन कर ग्रह दोष दूर करने की कोशिश

हरदोई/जनमत न्यूज। शाहाबाद कोतवाली में बीते एक सप्ताह से लगातार नकारात्मक घटनाओं के चलते पुलिसकर्मी सकते में हैं। दो निरीक्षकों के निलंबन और पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद इसे ‘शनि का साया’ और खराब नक्षत्रों का प्रभाव माना जाने लगा। इसी से छुटकारा पाने के लिए मंगलवार की शाम कोतवाली परिसर में सुंदरकांड पाठ और हवन का आयोजन किया गया।

प्रभारी निरीक्षक के कक्ष में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में सीओ आलोक राज नारायण, प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पंडितों की टीम ने संगीतमयी शैली में सुंदरकांड का पाठ किया और मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न हुआ। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। दरअसल, बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र में दो बड़ी घटनाओं ने पुलिस विभाग को हिला दिया।

भाजपा नेता हत्याकांड प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी द्वारा पीड़ित परिवार से अभद्रता किए जाने पर एसपी नीरज जादौन ने उन्हें निलंबित कर दिया। चार्ज संभालने के तुरंत बाद नए प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल यादव के कार्यकाल में नाबालिग को भगा ले जाने का आरोपी कोतवाली में आत्महत्या कर बैठा। इसे घोर लापरवाही मानते हुए एसपी ने उन्हें भी तत्काल निलंबित कर दिया।

साथ ही विवेचक उपनिरीक्षक वरुण कुमार शुक्ला पर एफआईआर दर्ज करते हुए निलंबित किया गया और डायल 112 के दो पुलिसकर्मी भी कार्रवाई की जद में आए। लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद पुलिसकर्मियों ने इसे ग्रह-नक्षत्रों का प्रकोप मानकर सुंदरकांड पाठ का सहारा लिया। उनका मानना है कि अब बजरंगबली कोतवाली की रक्षा करेंगे और संकट टल जाएगा।