कुंआनो नदी के सुंदर घाट पुल से युवती ने लगाई छलांग, दूसरे दिन भी जारी तलाश

लापता युवती की पहचान प्रिया मोदनवाल के रूप में हुई है, जो पेहर छपिया निवासी राजेश मोदनवाल की पुत्री बताई जा रही है।

कुंआनो नदी के सुंदर घाट पुल से युवती ने लगाई छलांग, दूसरे दिन भी जारी तलाश
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र के सुंदर घाट पुल पर कल एक युवती ने अज्ञात कारणों से कुंआनो नदी में छलांग लगा दी। घटना के बाद से ही उसकी तलाश जारी है, लेकिन दूसरे दिन भी शव बरामद नहीं हो सका।

मिली जानकारी के अनुसार, लापता युवती की पहचान प्रिया मोदनवाल के रूप में हुई है, जो पेहर छपिया निवासी राजेश मोदनवाल की पुत्री बताई जा रही है।

तलाश अभियान में 1/2 सेक्शन पीएसी (बाढ़ राहत) दल, 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा की टीम लगी हुई है। मौके पर पीसी वकील सिंह के नेतृत्व में एचसी रामप्रकाश साहनी, एचसी तैयाब अली, आरक्षी दिनेश यादव, सुनील गोंड, लक्मी रावत, राजबहादुर यादव और आशीष पाण्डेय लगातार नदी में खोजबीन कर रहे हैं।

स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने नदी के विभिन्न हिस्सों में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। घटना से इलाके में दुःख और चिंता का माहौल है, वहीं कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।