लालगंज में मिशन सिंदूर के तहत निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज नगर में मिशन सिंदूर के अंतर्गत सोमवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

लालगंज में मिशन सिंदूर के तहत निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
REPORTED BY - VIKAS GUPTA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

प्रतापगढ़/जनमत न्यूज। जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज नगर में मिशन सिंदूर के अंतर्गत सोमवार को एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मान देना और देशवासियों में देशप्रेम की भावना को प्रबल करना रहा। यात्रा के दौरान गगनभेदी नारों और देशभक्ति गीतों की गूंज से नगर का वातावरण देशभक्ति के रंग में डूब गया। यह तिरंगा यात्रा नगर पंचायत क्षेत्र की सभी प्रमुख सड़कों से होते हुए गुजरी। नगरवासियों को मिशन सिंदूर की सफलता और देश सेवा के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। देशभक्ति गीतों की धुन पर लहराते तिरंगे ने हर नागरिक के मन में जोश भर दिया। लोगों ने भारत की सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि देश की सेवा करने वाले जवानों का हौसला किसी से कम नहीं है और यदि वक्त आया तो पूरा देश एकजुट होकर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

तिरंगा यात्रा के दौरान शामिल लोगों ने न सिर्फ सेना को सलामी दी, बल्कि युवाओं को प्रेरणा देने वाले संदेश भी दिए। देश के प्रति प्रेम, समर्पण और सेवा की भावना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह आयोजन खासा सफल और प्रेरणादायक रहा।