बरेली से लौट रही श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलटी, 25 यात्री घायल

बस बरेली के मानोना धाम से श्रावस्ती लौट रही थी, तभी अचानक तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

बरेली से लौट रही श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलटी, 25 यात्री घायल
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज़। मोतीपुर थाना क्षेत्र के नैनिहा जंगल के पास सोमवार को एक श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में लगभग 25 यात्री घायल हो गए, जबकि बस में करीब 70 लोग सवार बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, यह बस बरेली के मानोना धाम से श्रावस्ती लौट रही थी, तभी अचानक तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना पर मोतीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। फिलहाल किसी के मृत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी है।