धपरी गांव में मिला शिवलिंग, ग्रामीणों ने शुरू की पूजा-अर्चना, विवाद के बीच तय हुआ शिव मंदिर निर्माण
अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग को लेकर रविवार को माहौल धार्मिक हो गया। ग्रामीणों ने शिवलिंग को देवघर के बैजनाथ धाम के स्वरूप के रूप में मानकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी।

चंदौली/जनमत न्यूज। अलीनगर थाना क्षेत्र के धपरी गांव में खुदाई के दौरान मिले शिवलिंग को लेकर रविवार को माहौल धार्मिक हो गया। ग्रामीणों ने शिवलिंग को देवघर के बैजनाथ धाम के स्वरूप के रूप में मानकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। महिलाएं भजन-कीर्तन में लीन रहीं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु व जनप्रतिनिधि दर्शन पूजन के लिए पहुंचे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुगल आक्रांताओं ने यहां की जमीन पर कब्जा कर ईदगाह बनवा दी थी और हाल ही में बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण के लिए एक कुआं भी पाट दिया गया था और क्षेत्र में अवैध गतिविधियां भी संचालित हो रही थीं।
विवाद को देखते हुए मौके पर एसडीएम व सीओ पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को संभाला। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। एसडीएम की मौजूदगी में ग्रामीणों की पंचायत हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खुदाई वाली जगह पर शिव मंदिर का निर्माण होगा और आबादी वाली जमीन में मंदिर तक पहुंचने के लिए रास्ता भी दिया जाएगा।
इस दौरान शकलैन, जिनकी जमीन पर खुदाई में शिवलिंग मिला था, ने बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल की उपस्थिति में जमीन मंदिर निर्माण के लिए देने की घोषणा की। ग्रामीणों ने इस फैसले का स्वागत "हर हर महादेव" के उद्घोष के साथ किया। गांव में माहौल फिलहाल शांतिपूर्ण है, लेकिन पुलिस बल की सतर्क तैनाती जारी है।