घुइसरनाथ धाम में उमड़ा जनसैलाब

प्रतापगढ़ में पौराणिक स्थल बाबा घुइसरनाथ धाम का है। देर रात्रि से ही लाखों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया।

घुइसरनाथ धाम में उमड़ा जनसैलाब

प्रतापगढ़/जनमत। जनपद प्रतापगढ़ में पौराणिक स्थल बाबा घुइसरनाथ धाम का है। देर रात्रि से ही लाखों की संख्या में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया। भारी संख्या में भीड़ को जगह-जगह पर डायवर्सन कर सुरक्षित ढंग से उन्हें दर्शन पूजा करवाया जा रहा है। बाबा घुइसरनाथ धाम में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा बाबा पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चन किया। उसके बाद राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी व विधायक आराधना मिश्रा ने साथ मिलकर कई परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास किया। 30वें एकता महोत्सव में शामिल होने वाले बाबा के नगरी में मौजूद श्रद्धालुओं का राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने आभार जताया। शांतिपूर्वक अनुशासित ढंग से बाबा पर जलाभिषेक करने व रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना ने लोगों से अपील किया।

जनपद के अलग-अलग शिवालयों में सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा नजर आ रहा है। बाबा बेलखरनाथ धाम, बाबा हवदेश्वर नाथ धाम, बाबा दूधनाथ धाम, बाबा नागेश्वर नाथ धाम समिति शिवालयों पर भारी संख्या में भक्तों की मौजूदगी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पर प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद दिखा।

REPORTED BY - VIKAS GUPTA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR