कड़ी सुरक्षा के बीच महाशिवरात्रि पर्व पर श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक
महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे देश में बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व पर सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है।

बहराइच/जनमत। महाशिवरात्रि का पर्व आज पूरे देश में बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व पर सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। जनपद में स्थित पांडवकालीन सिद्धनाथ मंदिर में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए पहुंच रही है। शिवभक्त श्रद्धालु हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयघोष के साथ मंदिर में पहुंचकर भगवान शंकर को जल अर्पित करने के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं।
जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के साथ सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने भी भगवान शंकर की पूजा आराधना की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद में शांति व्यवस्था के बीच आज महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालुओं के द्वारा मनाया जा रहा है। लोग पूरी सुरक्षा के साथ मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। जगह-जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।
REPORTED BY - RIZWAN KHAN
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR