रेलवे प्रमोशन परीक्षा में बड़ा घोटाला, दो अधिकारियों समेत 26 गिरफ्तार, एक करोड़ रुपए जब्त
पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) डिविजन में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। चीफ लोको इंस्पेक्टर पद की प्रमोशन परीक्षा में पेपर लीक के मामले में सीबीआई ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है।

चन्दौली/जनमत। पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) डिविजन में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। चीफ लोको इंस्पेक्टर पद की प्रमोशन परीक्षा में पेपर लीक के मामले में सीबीआई ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किये गए लोगों में सीनियर डिवीजनल पर्सनल ऑफिसर (डीपीओ) सुरजीत सिंह और सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (डीईई) ओपी सुशांत परासर शामिल हैं। इनके अलावा 19 लोको पायलट और 5 अन्य रेलकर्मी भी गिरफ्तार किए गए हैं।
छापेमारी के दौरान सीबीआई ने एक करोड़ से अधिक की नकदी, महत्वपूर्ण कागजात, कंप्यूटर और कई मोबाइल फोन जब्त किए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने प्रमोशन परीक्षा का पेपर लीक कर करोड़ों रुपए वसूले थे।
सभी गिरफ्तार आरोपियों को सीबीआई की टीम लखनऊ ले गई है। यह मामला पूर्व मध्य रेलवे के डिविजन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है। सीबीआई अब इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकती है।
REPORTED BY - UMESH SINGH
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR