औरैया: UGC नियम के विरोध में इस्तीफों की झड़ी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सहित कई लोगों ने दिया त्यागपत्र

उप्र के औरैया जनपद में UGC विनियम के विरोध में इस्तीफों का दौर लगातार जारी है. दरअसल, यूजीसी के नए विनियमों के विरोध में सर्व सवर्ण समाज की अहम बैठक आयोजित की गई।

औरैया: UGC नियम के विरोध में इस्तीफों की झड़ी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सहित कई लोगों ने दिया त्यागपत्र
Published By- Diwaker Mishra

औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट  

औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जनपद में बड़ी राजनीतिक हलचल मची है। यहां UGC विनियम के विरोध में इस्तीफों का दौर लगातार जारी है. दरअसल, यूजीसी के नए विनियमों के विरोध में सर्व सवर्ण समाज की अहम बैठक आयोजित की गई।

शहर के शांति वाटिका गेस्ट हाउस में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्र हुए। बैठक में यूजीसी के प्रावधानों को जनविरोधी बताते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।

इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनंगपाल सिंह तोमर एडवोकेट, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजीव कुमार त्रिपाठी, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनिल चतुर्वेदी ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की।

प्रदेश अध्यक्ष नीरज चौधरी ने कहा हमारी मुख्य मांग हैं इस षड्यंत्रकारी इस उत्पीड़नकारी विनियम को बिना किसी संशोधन के बिना किसी लपेट के वापस लिया जाए पहले से जो व्यवस्थाएं विश्वविद्यालय कैंपसो में बच्चों के उत्पीड़न के लिए चल रही थी उनको और मजबूत किया जाए।