गोरखपुर एडीजी जोन कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन, बेटी की हत्या के मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग

एडीजी जोन गोरखपुर को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिजन ने बेटी की हत्या के मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

गोरखपुर एडीजी जोन कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन, बेटी की हत्या के मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग
Published By- Diwaker Mishra

गोरखपुर/जनमत न्यूज़। एडीजी जोन गोरखपुर को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिजन ने बेटी की हत्या के मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता की मां संध्या देवी पत्नी अयोध्या साहनी, निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर उर्फ कुर्मी पट्टी, थाना नेबुआ नौरंगिया, जनपद कुशीनगर ने जोन कार्यालय पहुंचकर अपनी फरियाद दर्ज कराई।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री नीतू साहनी की साजिश के तहत हत्या कर मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। पीड़िता पिछले कुछ वर्षों से गोरखपुर के मोहद्दीपुर क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में रहकर काम कर रही थी। परिजनों का आरोप है कि 29 नवंबर 2025 की सुबह पुत्री की तबीयत खराब होने की सूचना मिली, जिसके बाद जब परिवार मौके पर पहुंचा तो हालात संदिग्ध पाए गए।

पीड़िता की मां का आरोप है कि साजिश के तहत बेटी को बिहार ले जाकर ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों की मिलीभगत से उसकी हत्या की गई और बाद में शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या दर्शाया गया। मामले में स्थानीय थाना द्वारा जबरन आत्महत्या का बयान लिखवाने और वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया गया है।

पीड़िता के परिजनों ने एडीजी जोन से मांग की कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म एवं साजिश जैसी गंभीर धाराओं में तत्काल मुकदमा दर्ज कराया जाए। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाएगा।

एडीजी जोन कार्यालय में ज्ञापन सौंपते समय परिजनों ने न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाने की मांग की। अधिकारियों ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।