दयात्रा निकालकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत का दिया संदेश
दिबियापुर। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर औरैया रोड स्थित नगला जय सिंह स्थित महारानी अवंती बाई इंटर कॉलेज से लेकर नगर के हरचंदपुर रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तक हजारों नागरिकों एवं भाजपाइयों ने एकजुट होकर 8 किमी की पद यात्रा निकाली और एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया। सोमवार को दिबियापुर विधानसभा के पूर्व विधायक/ पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत के नेतृत्व में यूनिटी रन पदयात्रा निकाली गई। पद यात्रा की मुख्य अतिथि एवं जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला और पिछड़ा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सर्वेश कठेरिया पूरे समय मौजूद रहे ।समापन स्थल तक पदयात्रा में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों, महिला समूहों और युवाओं ने भारी संख्या में हिस्सा लिया।
वंदे मातरम्, भारत माता की जय और सरदार पटेल अमर रहें के जयघोषों से सड़क और गलियां गूंज उठीं। मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने स्वदेशी अपनाने एवं लौह पुरुष के आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई। और संबोधन में एकता, शक्ति और आत्मनिर्भर भारत की भावना का उत्सव मनाने,हम सब मिलकर एक स्वस्थ, नशामुक्त भारत की दिशा में कार्य करें और स्वदेशी भारत पर गर्व करें।लौह पुरुष सरदार पटेल जी के अदम्य साहस, दूरदृष्टि और राष्ट्र एकता के संकल्प को नमन करते हुए, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के उनके सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला वाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पैदल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया । इस आठ किलोमीटर की लम्बी विशाल पैदल यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष, बच्चे और एन सी सी के कैडेट अपने अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज के साथ सड़क के किनारे कतारबद्ध होकर चल रहे थे। पैदल यात्रा का पहला पड़ाव पुर्वा समाधान में कुछ समय के लिए हुआ जहां पर पद यात्रियों को शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार अग्निहोत्री द्वारा पटेल जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया। दूसरा पड़ाव सेहुद हनुमान मंदिर में लोगों को भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कुमार अवस्थी ने जलपान कराया और उमेश पालीवाल और भाजपा नेता राम कुमार अवस्थी ने संक्षिप्त उद्बोधन दिया।एक घंटे के जलपान के बाद पैदल यात्रा दिबियापुर की ओर प्रस्थान कर गई। दिबियापुर नगर प्रवेश पर नगर पंचायत परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने मुख्य अतिथि प्रतिभा शुक्ला को प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया तथा 2 मिनट का अपना उद्बोधन दिया। दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र व नगर के लोगों ने पैदल यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पैदल यात्रा के आगे डीजे चल रहा था जिसमें राष्ट्रीय गीत और लोक गीतों की मधुर संगीतमय ध्वनि से सभी पैदल यात्रियों का उत्साहवर्धन हो रहा था। पैदल यात्रा संचालन प्रेम कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने किया।

Janmat News 
