अयोध्या: मकर संक्रांति के पर खिचड़ी प्रसाद भोज का आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु
अयोध्या में मकर संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमानीगंज स्थित त्रिवेणी सदन के सामने जलकल ऑफिस के बगल में सत्यम जायसवाल के नेतृत्व में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
अयोध्या से आज़म खान की रिपोर्ट
अयोध्या/जनमत न्यूज़। उप्र के अयोध्या जनपद में मकर संक्रांति के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अमानीगंज स्थित त्रिवेणी सदन के सामने जलकल ऑफिस के बगल में सत्यम जायसवाल के नेतृत्व में खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोज का प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर सत्यम जायसवाल का कहना है कि विगत 11 वर्षों से खिचड़ी भोज का आयोजन किया जा रहा है और हम सभी जनपद वासियों और क्षेत्रवासियों को मकर संक्रांति की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई देते है। इस अवसर पर मुख्य रूप से ऋषि जयसवाल, रितेश सिंह, अनिल मौर्य, पवन सिंह एवं समस्त जलकल परिवार मौजूद रहे।

Janmat News 
