एटा: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर,पत्नी की दर्दनाक मौत; मचा कोहराम
उप्र के एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के वृन्दावन मोड के समीप बाइक सवार पति पत्नी को तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने रौंद दिया जिसकी वजह से बाइक सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।
एटा/जनमत न्यूज़। उप्र के एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र के वृन्दावन मोड के समीप बाइक सवार पति पत्नी को तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने रौंद दिया जिसकी वजह से बाइक सवार महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को एंबुलेंस की सहायता से एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान विवाहिता को मृत घोषित कर दिया।
विवाहिता की मौत की सूचना के बाद रोते बिलखते परिजन एटा स्थित मोर्चरी पहुंचे जहां उनका रो रो कर बुरा हाल है।घर में मातम पसर गया है।पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।
जानकारी के अनुसार आरती (23) अपने पति के मोहित निवासी अकबरपुर गीतमपुर थाना फरिहा अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर बाइक से जा रही थी तभी शिकोहाबाद रोड पर वृन्दावन कालोनी के समीप तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। जिसकी वजह से महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।
लहूलुहान अवस्था में महिला को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया जहां से चिकित्सकों परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया है। मृतका के पति मोहित ने बताया कि वह अपनी पत्नी को बाइक से लेकर सोरों जा रहा था तभी स्कार्पियो कार ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से वह घायल।हो गई अस्पताल लेकर आए जहां मौत हो गई है।
मामले पर थाना प्रभारी आर के सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी देते बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची घायल अवस्था में महिला को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है श्रावकों कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है जांच पड़ताल की जा रही है।

Janmat News 
