भाईयों के विवाद में बीच-बचाव करने आई नवविवाहिता को लगी गोली, हुई मौत
जब पति और उसके बड़े भाई के बीच विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव करने आई महिला को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कन्नौज/जनमत न्यूज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रनवीरपुर गांव में आपसी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब पति और उसके बड़े भाई के बीच विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ने पर बीच-बचाव करने आई महिला को गोली लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद परिजनों ने पहले बाहरी बदमाशों के आने और गोली चलाने की अफवाह फैला दी, लेकिन मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा पूछताछ में सच सामने आ गया। परिजनों ने स्वीकार किया कि गोली पति के बड़े भाई द्वारा चलाई गई थी, जो महिला को जा लगी।
मृतका की शादी करीब आठ महीने पहले ही हुई थी। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, जेठ और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
इस सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।