लखनऊ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने शुरू की ‘मोबाइल पासपोर्ट वैन’ सेवा, बस्ती में लगेगा शिविर
लखनऊ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा की शुरुआत की। बस्ती में 1-3 सितंबर को शिविर लगेगा। अपॉइंटमेंट बुकिंग 21 अगस्त से शुरू।

लखनऊ/जनमत न्यूज़ :- नागरिकों को त्वरित, सरल और सुलभ पासपोर्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, लखनऊ ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। अब ‘मोबाइल पासपोर्ट वैन’ के माध्यम से दूरदराज़ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पासपोर्ट बनवाने की सुविधा उनके नजदीकी स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी।
बस्ती में 3 दिन तक चलेगा पासपोर्ट शिविर
इस पहल के तहत बस्ती जिले में मुख्य डाकघर पर मोबाइल वैन सुविधा के माध्यम से पासपोर्ट शिविर का शुभारंभ किया जा रहा है। यह शिविर 01, 02 और 03 सितंबर 2025 तक चलेगा।
· हर दिन 40 सामान्य अपॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे।
· आवेदन मुख्य डाकघर, बस्ती में ही वैन के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
कैसे करें अपॉइंटमेंट बुक?
इच्छुक आवेदक 21 अगस्त 2025 से अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।
· बुकिंग के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाएं: www.passportindia.gov.in
· केंद्र के रूप में VAN-1 का चयन करें।
हर महीने अलग-अलग जिलों में सुविधा
‘मोबाइल पासपोर्ट वैन’ सेवा हर महीने अलग-अलग जिलों में आयोजित की जाएगी। इसकी शुरुआत जुलाई में महोबा जिले से हुई थी, जहाँ 14 से 16 जुलाई तक मुख्य डाकघर महोबा में शिविर आयोजित हुआ। इसके बाद अगस्त में उप डाकघर चित्रकूट में यह सुविधा दी गई।