चेकिंग के दौरान 28 ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार
जिले की इन्हौना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से एक महिला को गिरफ्तार किया।महिला के पास से 28 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्रवाई की।
अमेठी/जनमत। जिले की इन्हौना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से एक महिला को गिरफ्तार किया।महिला के पास से 28 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक जिले में चलाये जा रहे नशामुक्त अमेठी अभियान के तहत इन्हौना थाना के एसआई बिपिन बिहारी सिंह व उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक महिला अभियुक्ता सोना को समय करीब बारह बजकर अठारह मिनट पर दिन में गिरफ्तार किया। तलाशी से अभियुक्ता के कब्जे से 28 ग्राम स्मैक बरामद हुआ।गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही की।
पुलिस ने बताया कि इसी क्रम में इन्हौना थाना के एसआई धर्मेन्द्र कुमार सिंह व उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नियाज निवासी फुलवाडी थाना इन्हौना अमेठी को दोसडका तिराहे के पास से समय करीब ग्यारह बजकर पांच मिनट पर दिन में गिरफ्तार किया। तलाशी में अभियुक्ता के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। पुलिस ने इस प्रकरण में नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कारवाई की।
REPORTED BY - RAMJI MISHRA
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

Janmat News 
